कांग्रेस ने चारों विधायकों पर साधा निशाना...


 

सीहोर। लंबे समय बाद कांग्रेस जिले में मुखर मूड में नजर आ रही है। अब जिले के कांग्रेस नेता प्रादेशिक-राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा जिले के स्थानीय भाजपा नेताओं पर भी कटाक्ष कर रहे हैं। वर्तमान में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गांवों में थमाए जा रहे नोटिसों को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है। इसी के चलते कांग्रेस ने जिले के चारों विधायक जिनमें इछावर से विधायक व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सीहोर से सुदेश राय, बुदनी से रमाकांत भार्गव और आष्टा के गोपाल सिंह इंजीनियर पर निशाना साधा है। 

कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर ने बयान जारी कर कहा कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर तानाशाही पूर्वक पूरे गांव की बिजली काटी जा रही है, नोटिस दिए जा रहे हैं और यहां सब प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के संरक्षण के कारण हो रहा है। बिजली विभाग सीहोर जिले के सीहोर आष्टा इछावर और बुधनी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव की लाइट काटने के नोटिस जारी करते हुए कई गांव की लाइट काट दी गई है। हरपाल ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के तानाशाही रवैया पिछले 70 सालों में कभी नहीं रहा गांव की सामूहिक लाइट बंद करना एक तरह से अंग्रेज शासन या यूं कहें की गुलामी के दौर में जिस प्रकार से किसी गांव का हुक्का पानी बंद कर दिया जाता था उस प्रकार की करवाई है जो तानाशाही तरीके से की जा रही है। 

कांग्रेस नेता ठाकुर ने कहा कि सीहोर जिले के संपूर्ण क्षेत्र चाहे वह आष्टा इछावर सीहोर बुधनी भेरूंदा जावर श्यामपुर दोराहा में किसानों की सोयाबीन की फसल 90 से 100: तक खराब हो गई थी, तब किसानों ने और कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी की तत्काल सर्वे करा कर सोयाबीन की खराब हुई फसल का का मुआवजा और बीमा दोनों किसानों को सरकार दिलाए पर छह माह बाद भी सरकार ने किसानों को खराब हुई सोयाबीन फसल का ना तो मुआवजा दिया है और ना ही बीमा दिया है जबकि बीमा के लिए किसान ने राशि जमा कराई गई है।

हरपाल ठाकुर ने कहा की समझ में नहीं आता सीहोर जिले के चारों विधायक सीहोर से सुदेश राय, इछावर विधायक एवं मंत्री करण सिंह वर्मा, बुदनी से रमाकांत भार्गव व आष्टा से विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर पता नहीं क्या कर रहे हैं। उनकी सरकार रहते हुए किसान भाइयों की और आम नागरिकों की पूरे गांव के गांव की लाइट काटी जा रही हैं। जबकि क्षेत्र के लोगों ने अपना मत देकर अपना प्रतिनिधि चुना है तो इन्हें अपना प्रतिनिधि होने का कर्तव्य निभाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने