रेहटी -रेहटी थाना क्षेत्र में ग्राम बोरी के पास यात्री बस शिवहरे ट्रेवल्स जो भोपाल से चलकर हरदा जा रही थी बोरी के पास अधिक गति से होने के कारण ट्रक से टकराई टक्कर जोरदार थी बस में सवार 20 से अधिक लोग घायल हुए घायलों को रेहटी स्वास्थ केंद्र लाया गया जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया दो तीन गंभीर घायल को रिफर किया गया।
आरटीओ विभाग के कारण लोगों की जान खरते डाल रहे है पांच पांच मिनिट में परमिट दिए जा रहे है जिस के कारण बसों में रेसिंग होती हैं इसी का नतीजा है शिवहरे ट्रेवल्स की बस भी रेसिंग के कारण यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि शिवहरे बस रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरी के पास शाम को 5:00 के लगभग अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए। श्रीचंद उईके उम्र 35 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा, सुखदास उम्र 25 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा, आकाश मालवीय गडरा कल उम्र 18 वर्ष, प्रीति मेहरा, सागर वर्मा , प्रेमबाई, नवलेश वर्मा संध्या यादव उमा यादव जामवती मालवीय लखन लाल गीताबाई रेखा शर्मा गंगोत्री बाई रवि शंकर मालवीय सुदामा वेदांश सहित अन्य लोग घायल हो गए जिनका उपचार रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है अचानक हुए सड़क हादसे से रेहटी हॉस्पिटल में भीड़ लग गई और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा अस्पताल में जमा हो गया।
आरटीओ विभाग के कारण लोगों की जान खरते डाल रहे है पांच पांच मिनिट में परमिट दिए जा रहे है जिस के कारण बसों में रेसिंग होती हैं इसी का नतीजा है शिवहरे ट्रेवल्स की बस भी रेसिंग के कारण यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि शिवहरे बस रेहटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरी के पास शाम को 5:00 के लगभग अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार लगभग 20 यात्री घायल हो गए। श्रीचंद उईके उम्र 35 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा, सुखदास उम्र 25 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा, आकाश मालवीय गडरा कल उम्र 18 वर्ष, प्रीति मेहरा, सागर वर्मा , प्रेमबाई, नवलेश वर्मा संध्या यादव उमा यादव जामवती मालवीय लखन लाल गीताबाई रेखा शर्मा गंगोत्री बाई रवि शंकर मालवीय सुदामा वेदांश सहित अन्य लोग घायल हो गए जिनका उपचार रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है अचानक हुए सड़क हादसे से रेहटी हॉस्पिटल में भीड़ लग गई और देखते ही देखते लोगों का जमावड़ा अस्पताल में जमा हो गया।
Tags
यात्री बस