- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने लगाए गंभीर आरोप
- प्रबंधन से मांगा जबाव, जिला अस्पताल चला रहे हैं या सर्कस
सीहोर। अव्यवस्थाओं के चलते सुर्खियों में बना रहने वाला जिला अस्पताल एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। मप्र शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिए गए बयान और जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर आज (शनिवार) को कांग्रेस ने लीसा टॉकीज चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिलाध्यक्ष गुजराती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टर-कर्मचारियों ने जिला अस्पताल के 40 नंबर कमरे को बार (मयखाना) बनाकर रख दिया है। इस कमरे में अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी दारू पीते हैं और इसके बाद मरीजों का इलाज करते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि जिला अस्पताल प्रबंधन निरकुंश हो गया है। मैं तो नाम लेकर कहना चाहता हूं कि डॉ. प्रवीर गुप्ता जो सिविल सर्जन है उन्होंने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को बदहाल कर दिया है। आए दिन अस्पताल में स्टॉफ सर फुटब्बल कर रहा है। 40 नंबर कमरे को बार बना दिया गया है। वहां दारू पीकर कर्मचारी और डॉक्टर ड्यूटी करते हैं। यह सीएमएचओ के संज्ञान में भी है, जिला प्रशासन के संज्ञान में भी है। लिफ्ट बंद पड़ी है। स्थिति यह है कि 10 से अधिक सफाईकर्मी हैं जो कोई लैब टेक्रीशियन का काम कर रहा है तो कोई मेडिकल में दवाईयां बाट रहा है। आखिर आप जिला अस्पताल को चला रहे हैं या सर्कस चला रहे हैं। जबाव देना चाहिए। यदि तुरंत जिला प्रशासन नहीं जागा और जिला अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।