आष्टा के सनातनियों में निराशा!

 


सीहोर। रंगों के पर्व होली में अब महज 7 दिन का समय ही शेष बचा है। आगामी 14 मार्च को होली का पर्व है। बीते कुछ सालों में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रयासों से होली पर्व का उत्साह दोगुना हो गया है। दरअसल, सीहोर, आष्टा और इछावर शहर में नवाबी होली की परम्परा रही है, जो पंडित प्रदीप मिश्रा ने बदलकर रख दी है। अब इन स्थानों पर नवाबी होली नहीं, बल्कि महादेव की होली मनाई जाती है। विगत दो सालों से पंडित मिश्रा की अगुवाई में सीहोर, आष्टा और इछावर में महादेव की होली मनाई जाती रही है, इस दौरान भव्य चल समारोह भी निकाले गए। लेकिन इस बार पंडित मिश्रा के निर्णय ने आष्टा के सनातनियों को निराश कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर पंडित मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि इस बार सीहोर जिला मुख्यालय पर महादेव की होली मनाई जाएगी, उनके इस वीडियो में आष्टा-इछावर का कही उल्लेख नहीं है, जिसकी वजह से आष्टा क्षेत्र में यही चर्चा है कि शायद इस बार होली के जुलूस में पंडित मिश्रा नहीं आएंगे। बता दें गत वर्ष होली के चल समारोह के दौरान पं. मिश्रा के सिर में एक नारियल की वजह से चोंट आ गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने