सीहोर। करीब महीने भर पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के आरोपों से जिला अस्पताल का 40 नंबर कमरा जमकर चर्चाओं में था। कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला। हालांकि इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने अपनी और से कुछ नहीं कहा था, लेकिन महीने भर बाद अस्पताल का 40 नंबर कमरा फिर से सुर्खियों में आ गया है। सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया ने इस कक्ष को लेकर कहा कि 40 नंबर कक्ष में मरीजों का व्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कलेक्टर बालागुरू द्वारा दो दिन पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के जो निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निरीक्षण के अगले दिन 28 मार्च को सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया जिला अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल का वातावरण अब पहले से कहीं अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मरीजों की जरूरतों के अनुसार अनुकूल हो गया है। इसके साथ ही अस्पताल के कक्ष क्रमांक 40 में मरीजों का व्यवस्थित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही मरीजों को आनलाइन पर्ची के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए भी पंजीयन काउंटर की संख्या बड़ा दी गई है, जिससे मरीजों को अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ रहा है और आसानी से पंजीयन हो रहा है। इसके साथ ही अस्पताल में व्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग भी कराई जा रही है।