सीहोर। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वार्ड क्रमांक 21 के नागरिकों ने विधायक सुदेश राय से मिलकर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराया। नागरिकों ने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही देरी और कंपनी की अनदेखी के कारण उन्हें आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक सुदेश राय ने नागरिकों की परेशानियों को ध्यानपूर्वक सुना और निर्माण कंपनी के ठेकेदार से तुरंत बात की। उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया और नागरिकों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कुशवाहा, विश्वनाथ सिंह, ओपी अग्निहोत्री, हरिओम शर्मा दाऊ सहित वार्ड के अनेक नागरिक मौजूद रहे।