नाथद्वारा से भोपाल जा रही चाटर्ड ने खड़ी बस में मारी टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल

सीहोर। रविवार सुबह भोपाल.इंदौर हाईवे पर उस समय हडक़ंप मच गया, जब आष्टा क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार चार्टर्ड बस पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच में हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

घटना सुबह करीब 10.15 बजे अरनिया गाजी जोड़ के पास हुई। इंदौर से भोपाल जा रही चौहान ट्रेवल्स की एक बस यात्रियों को उतारने के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान नाथद्वारा से भोपाल की ओर आ रही एक तेज रफ्तार चार्टर्ड बस ने पीछे से खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार्टर्ड बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।

घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे के बाद मौके पर चीख.पुकार मच गई। सूचना मिलते ही आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर और एएसपी सुनीता रावत सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों से आष्टा के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों में एक व्यक्ति को पैर में गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

स्थानीय लोग बने देवदूत

हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था, लेकिन इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की और कई लोग तो अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने लगे।


हाईवे पर लगा लंबा जाम

बस पलटने के कारण भोपाल.इंदौर हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाकर लगभग एक घंटे बाद यातायात सामान्य करवाया। घटना के बाद पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने