कुबेरेश्वर धाम हादसा: आस्था की भीड़ ने छीनी दो जिंदगियां

सीहोर। जिला मुख्यालय के सीवन नदी तट से कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में निकलने वाली भव्य कांवड़ यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम पर बड़ा हादसा हो गया। भारी तादाद में भीड़ होने की वजह से धक्का मुक्की का माहौल बन गया और इस आस्था की भीड़ ने दो लोगों की जिंदगी छीन ली। बताया जा रहा है इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 50 से 60 साल के बीच बताई जा रही है, जबकि कुछ घायल भी हुए हैं। 

बता दें कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में कल 6 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इधर कांवड़ यात्रा के एक दिन पहले ही शहर व कुबेरेश्वर धाम पर देशभर से आए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया है। भारी भीड़ की वजह से कुबेरेश्वर धाम पर धक्का मुक्की के हालात निर्मित हो गए, जिसकी वजह से दो महिलाओं की मौत, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि महिलाओं को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक महिलाएं कहां कि है इस बात का पता नहीं चला सका है, पहचान कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

पुलिस ने आनन-फानन में की व्यवस्था

6 अगस्त को निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्था की है। आज रात 12 बजे से रूट प्लान भी तय था, लेकिन हादसा होने के बाद पुलिस ने भी तुरंत आनन फानन में व्यवस्था जुटाई है। सुरक्षा व टै्रफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी 400 पुलिस जवानों का बल तैनात किया है, जिसमें 250 जवान भोपाल से आए हैं, जबकि 150 का बल जिले का है।   


डायवर्ट इंदौर-भोपाल मार्ग

- छोटे वाहन (कार-जीप) भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहन सीहोर मुख्यालय स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी, अमलाह होते हुए इंदौर-देवास की ओर जाएंगे। इसी तरह इंदौर से आने वाले वाहन भी अमलाह, भाऊखेड़ी, क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल निकलेंगे।

- बड़े वाहन: भोपाल से देवास-इंदौर जाने वाले बड़े वाहन भोपाल से ही श्यामपुर-ब्यावरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इंदौर से आने वाले बड़े वाहन भी देवास से ब्यावरा होते हुए भोपाल पहुंचेंगे।

अन्य कट प्वाइंट्स: देवास से आने वाले वाहनों को आष्टा चौपाटी से कालापीपल होते हुए चांदबड़-श्यामपुर से भोपाल निकाला जाएगा। भोपाल से आने वाले वाहनों को फंदा टोल टैक्स के पास तूमड़ा जोड़ से दोराहा-श्यामपुर होते हुए निकाला जाएगा।

हादसे के बाद अलर्ट हुआ पुलिस-प्रशासन

कुबेरेश्वर धाम पर हुए हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटे हैं. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अनेक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने