सीहोर। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में कल 6 अगस्त को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तैद है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आज मंगलवार रात 12 बजे से बुधवार रात 10 बजे तक इंदौर-भोपाल मार्ग डायवर्ट करने का प्लान बनाया था, लेकिन मंगलवार को हुए हादसे को देखते हुए 10 घंटे पहले ही मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।
बता दें कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुवाई में साल 2022 से कांवड़ा यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का इस वर्ष चौथा वर्ष है। इस वर्ष कल 6 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। पं. मिश्रा ने कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं से कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की थी। लेकिन सावन मास के पहले ही दिन से शहर में देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बना हुआ है। श्रद्धालु अल सुबह से सीवन नदी तट से कांवड़ में जल भरकर कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। जबकि कल निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर एक दिन पहले ही देश भर से बड़ी तादाद में श्रद्धालु सीहोर पहुंच गए हैं। भारी तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं के चलते कुबेरेश्वर धाम पर धक्का-मुक्की की स्थिति निर्मित हो गई, जिससे दो श्रद्धालु महिलाओं की मौत हो गई है। हादसे को देखते हुए प्रशासन ने 10 घंटे पहले ही इंदौर भोपाल मार्ग को डायवर्ट कर दिया है।
पुलिस के 400 जवान संभाल रहे व्यवस्था
कुबेरेश्वर धाम पर आई श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 400 पुलिस जवान सुरक्षा और टै्रफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जिसमें 250 जवान भोपाल आए हैं, जबकि 150 का बल जिले का है। पुलिस बल में 4 डीएसपी, 6 से 7 टीआई और 25 से 30 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
डायवर्ट इंदौर-भोपाल मार्ग
- छोटे वाहन (कार-जीप) भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहन सीहोर मुख्यालय स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी, अमलाह होते हुए इंदौर-देवास की रवाना किया जा रहा है। इसी तरह इंदौर से आने वाले वाहन भी अमलाह, भाऊखेड़ी, क्रिसेंट चौराहा होते हुए भोपाल निकाला जा रहा है।
- बड़े वाहन: भोपाल से देवास-इंदौर जाने वाले बड़े वाहन भोपाल से ही श्यामपुर-ब्यावरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। इंदौर से आने वाले बड़े वाहन भी देवास से ब्यावरा होते हुए भोपाल रवाना हो रहे हैं।
अन्य कट प्वाइंट्स: देवास से आने वाले वाहनों को आष्टा चौपाटी से कालापीपल होते हुए चांदबड़-श्यामपुर से भोपाल निकाला जा रहा है। भोपाल से आने वाले वाहनों को फंदा टोल टैक्स के पास तूमड़ा जोड़ से दोराहा-श्यामपुर होते हुए निकाला जा रहा है।