शिवमय हुआ सीहोर, बम-बम भोले के जयघोष से गूंजी सडक़ें


सीहोर।
श्रावण मास के पावन अवसर पर पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा ने सीहोर को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। यह अद्भुत दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था, जहां चारों ओर सिर्फ बोल बम.... बम-बम भोले, के जयकारे गूंज रहें। 

यात्रा में समाजसेवी अखिलेश राय, उनके छोटे भाई व विधायक सुदेश राय-धर्मपत्नी अरुणा राय सहित राय परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए  उत्साहपूर्वक महादेव के जयकारे लगाए। हजारों की संख्या में कांवडि़ए अपने कंधों पर पवित्र जल लेकर महादेव के धाम की ओर बढ़ते गए। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने