कुबेरेश्वर धाम से गायब हुआ रुद्राक्ष से भरा बोरा!



सीहोर। मुख्यालय के नजदीकी धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम पर मंगलवार को हुई धक्का मुक्की की वजह से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि अन्य श्रद्धालु घायल हो गए थे। हादसे के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया था और हर व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। इधर मंगलवार को हुए हादसे के कारण सामने आ गए हैं तो वहीं मृतक महिलाओं की पहचान भी हो गई है।  
मंगलवार को कुबेरेश्वर धाम के धक्का-मुक्की और हादसे के साक्षी रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि धाम पर रुद्राक्ष का वितरण हो रहा था। रुद्राक्ष लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लाइन में लगी थी। अचानक से रुद्राक्ष वितरण बंद हो गए, जिससे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हुआ, धक्की मुक्की हुई और उमस व गर्मी की वजह से श्रद्धालुओं की तबीयत बिगडऩे लगी। दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक महिलाओं की पहचान 48 वर्षीय संगीता गुप्ता, फरिदाबाद उत्तर प्रदेश एवं 56 वर्षीय जसवंती बहन, ओमनगर राजकोट गुजरात के रूप में हुई है।  
क्यों बंटे रुद्राक्ष....?
इधर रुद्राक्ष वितरण की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि बीते वर्ष भी रुद्राक्ष वितरण के दौरान हादसा घटित हुआ था, तो फिर इस वर्ष रुद्राक्ष वितरण का आयोजन क्यों किया गया। शहर के लोगों ने जिला प्रशासन और कुबेरेश्वर धाम समिति से अपील करते हुए कहा कि आगे से ऐसे भव्य आयोजनों के दौरान रुद्राक्ष का वितरण न हो। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने