पश्चिमी रेलवे ने भी बढ़ाया सेवा का हाथ, तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

सीहोर। कुबेरेश्वन पर आयोजित कांवड़ यात्रा के महाआयोजन को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने भी सेवा का हाथ आगे बढ़ाया है। रेलवे ने श्रद्धालुओं की रवानगी के लिए उज्जैन सीहोर के बीच तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, जो आज से लागू है। पश्चिमी रेलवे जनसपंर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार 6, 7 और 8 अगस्त को उज्जैन और सीहोर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें आज से चलेगी।


स्पेशल ट्रेन का विवरण

- गाड़ी संख्या 09309 (उज्जैन-सीहोर स्पेशल): यह ट्रेन उज्जैन से सुबह 11.50 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे सीहोर पहुंचेगी।

- गाड़ी संख्या 09310 (सीहोर-उज्जैन स्पेशल): वापसी में यह ट्रेन सीहोर से दोपहर 3.10 बजे चलेगी और शाम 5.40 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

- यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी और शुजालपुर स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।

- विलंबित ट्रेन: 59319 उज्जैन-भोपाल पैसेंजर ट्रेन 6 से 8 अगस्त तक उज्जैन से एक घंटा देरी से रवाना होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने