शराब कारोबारी के मुनीम से कट्टा अड़ाकर 30 लाख की लूट

 ,3 आरोपी बैग छीनकर भागे, पुलिस ने की नाकाबंदी*




 ग्वालियर में एक शराब कारोबारी के मुनीम से कट्टा अड़ाकर 30 लाख की लूट हो गई। तीन आरोपी मु​नीम के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे। शिकायत के बाद पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी।


वारदात बुधवार, 6 अगस्त 2025 को सुबह की है। ग्वालियर के कोटेश्वर मंदिर इलाके में रहने वाले शराब कारोबारी विनोद शिवहरे ने अपने मुनीम आशाराम कुशवाह को 30 लाख रुपये कैश बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे। आशाराम जब अपनी एक्टिवा से जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने उन्हें रोककर कट्टा दिखाया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।


IG, DIG ने लिया घटना स्थल का जायजा

सूचना मिलते ही ग्वालियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर एसपी धर्मवीर सिंह, आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया। तत्काल शहर के सभी मार्गों पर नाकेबंदी की गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है।


बदमाशों का हुलिया नहीं बता रहे मुनीम

आईजी अरविंद सक्सेना के मुताबिक, बदमाशों ने संभवतः पहले से रेकी की। फिर वारदात को अंजाम दिया। मुनीम आशाराम ने बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है, लेकिन हुलिया ठीक से नहीं बता पा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने