सहकारी नेता की हंसी ठिठोली, शहर में बिकाऊ सेकंडहेंड हूटर...


सीहोर।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के बाद सीहोर विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी-अपनी गाडिय़ों से हूटर हटवा लिए हैं तो वहीं पुलिस द्वारा हूटर लगे वाहनों पर कार्रवाई भी की है। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में 5 से 6 ऐसी गाडिय़ां थी जिन पर हूटर लगे थे। इन हूटरों को लेकर गुरुवार को दिन भर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होती रही तो वहीं आज शुक्रवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के एक वरिष्ठ सहकारी नेता ने भी हंसी ठिठोली करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 5-6 हूटर बिकाऊ हैं। उनकी इस पोस्ट पर जमकर हंसी ठिठोली की जा रही है। मालूम हो कि यह वरिष्ठ सहकारी नेता सीहोर विधानसभा क्षेत्र में राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं, जो अपनी मंशा अनुसार अंदर ही अंदर सीहोर में राजनीति को दिशा देने में माहिर हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने