दिन भर छाए रहे पूर्व विधायक रमेश सक्सेना


सीहोर।
गुरुवार को सीहोर विधानसभा क्षेत्र में दिन भर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना को लेकर चर्चा होती रही। दरअसल, यह चर्चा पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए हूटर अभियान को लेकर हुई। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश का पालन करते हुए सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी गाडिय़ों से हूटर हटाए। हूटर हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक के बाद एक, दिन भर फोटो वायरल भी हुए, जिनमें जनप्रतिनिधियों द्वारा नियमों के पालन का हवाला दिया गया। इधर दूसरी और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के समर्थक भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे थे, जिनमें बताया जा रहा था कि पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सीहोर विधानसभा क्षेत्र में चार बार (करीब 20 साल) विधायक रहे, लेकिन उन्हें कभी अपनी गाड़ी पर हूटर लगाने की जरुरत महसूस ही नहीें हुई। इसे लेकर गुरुवार को दिन भर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना सोशल मीडिया पर छाए रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने