रुद्राक्ष महोत्सव: 7 दिन में एक लाख यात्रियों ने ट्रेन से किया आवागमन


सीहोर।
कुबेरेश्वर धाम पर आयोजित सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव व शिव महापुराण कथा का 3 मार्च को समापन हो गया है। इस बार आयोजन को लेकर रेलवे ने विशेष व्यवस्था करते हुए सीहोर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज के साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी। रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों में बताया कि सात दिवसीय इस आयोजन के दौरान करीब 1 लाख से अधिक यात्रियों ने ट्रेन से आवागमन किया।

जनसंपर्क अधिकारी रतलाम मंडल खेमराज मीणा के अनुसार कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित रूद्राक्ष महोत्सव के तहत पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर रेलवे स्टेशन पर काफी बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन हुआ। इस दौरान लगभग एक लाख से अधिक  यात्रियों ने रेल सुविधा का उपयोग किया, जिसमें 50 हजार से अधिक यात्रियों ने 3 मार्च को रेल सुविधा का उपयोग किया। 

अतिरिक्त टिकट काउंटर 

जनसंपर्क अधिकारी मीणा के अनुसार मेला अवधि के दौरान सीहोर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ को टिकट उपलब्ध कराने के लिए  कुल 65 शिफ्ट में 24 अनारक्षित टिकट काउंटर का संचालन किया गया। अतिरिक्त टिकट काउंटर का संचालन के साथ ही टिकट चेकिंग हेतु 20 से अधिक अतिरिक्त वाणिज्य विभाग के कर्मचारी लगाए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने