पीड़ित किसान ने प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, कहा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई


सीहोर। श्यामपुर तहसील में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। ग्राम चरनाल में एक किसान ने जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। किसान भगवान सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के गोवर्धन नाम के व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है। गोवर्धन वहां मकान का निर्माण कर रहा है। भगवान सिंह ने इस मामले में श्यामपुर तहसीलदार से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय ने अवैध अतिक्रमण हटाने और बेदखली के आदेश जारी किए। लेकिन, जमीन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान का कहना है कि तहसील के अधिकारी सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहे हैं। उन पर झूठे पंचनामे पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा है। किसान ने बताया कि वह न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच चुके हैं। राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होंने कलेक्ट्रेट में गुहार लगाई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने