सीहोर। सप्ताह भर पहले 21 मार्च को परीक्षा देने गई एक 15 वर्षीय छात्रा जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने मंडी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसके बयान लिए थे। हालांकि अब युवती के परिजनों ने कलेक्टर-एसपी को आवेदन देकर पुन: बयान लिए जाने की गुहार लगाई है।
परिजनों के अनुसार जब पुलिस ने लडक़ी के बयान लिए थे, तब वह बहुत डरी हुई थी। नाबालिग ने बाद में अपनी मां को घटना के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि परीक्षा केन्द्र से निकलते ही तीन लडक़ों ने उसे घर छोडऩे का कहकर कार में बिठा लिया। इसका विरोध किया तो तीनों ने चाकू दिखाकर से धमकाया और जबरन पीलूखेड़ी ले गए, वहां दो और साथी आ गए। पांचों ने मिलकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। नशा होने पर सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। उसका वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। इससे नाबालिग डर गई और चुप रही। परिजनों ने कलेक्टर और एसपी को आवेदन देकर पुन: बयान लिए जाने की गुहार लगाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।