परिजनों व रहवासियों ने किया एबी रोड पर चक्काजाम, आर्थिक मदद व पत्नी को नौकरी के आश्वासन के बाद मानेशुभम के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता विभाग से व 5 लाख रुपए की मदद ठेकेदार द्वारा दी जाएगी
देवास। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी का आउटसोर्स कर्मचारी शनिवार को भोपाल रोड़ कलेक्टर कार्यालय के सामने
एचटी केबल की गार्डिंग रिपेयर करते हुए कर्मचारी हुआ हादसे का शिकार हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उसके साथी उपचार के लिए उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कर्मचारी के साथियों के बताए अनुसार जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने उसका बीपी कम व शुगर लेवल अधिक बताया तो साथी कर्मचारी उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार किया गया। देर रात को उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर मौत हो गई। रविवार दोपहर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजन व साथी कर्मचारी उसके शव को लेकर उसके निवास आवास नगर पहुंचे। परिजनों ने एबी रोड पर शव रखकर आर्थिक मदद व नौकरी की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। मौके पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पहुंचे जहां उन्होनें 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की, उसके बाद जाम खोला गया।
जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी शुभम पिता ओमप्रकाश सेन उम्र 30 वर्ष निवासी आवास नगर प्राइम वन कंपनी में कार्यरत है।
कलेक्टर कार्यालय के सामने
एचटी केबल की गार्डिंग रिपेयर करते हुए हादसे का शिकार हो गया, उसके दो अन्य साथी भी वहां मौजूद थे। शुभम काम करते हुए अचानक गिर गया। उसके साथी जितेंद्र चौहान ने बताया कि उसे अन्य बाइक चालक की मदद से अस्पताल जाने को कहा था, लेकिन वह विभाग के कार्यालय पहुंच गया। हम यहां का काम खत्म कर कार्यालय पहुंचे तो वह हमें कार्यालय में मिला, वहां से उसेे हम जिला चिकित्सालय लेकर आए यहां डॉक्टर ने उसकी जांच कर बताया कि उसका बीपी कम व शुगर लेवल अधिक है। शुभम को लेकर हम निजी अस्पताल लेकर आए जहां देर रात करीब 2 बजे उसे घबराहट हुई और मौत हो गई।
परिजनों व क्षेत्रवासियों ने किया चक्काजाम
रविवार दोपहर में पोस्टमॉर्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया। उसके बाद आवास नगर एबी रोड पर शव रखकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने आर्थिक मदद और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। स्थानीय लोगों का आरोप था कि घटना के बाद से ठेकेदार का फोन बंद आ रहा था। चक्काजाम करीब आधे घंटे तक रहा, जिसमें महिलाएं भी सडक़ पर बैठ गई थी। चक्काजाम की सूचना मिलने पर बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी सहित बल व यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी मौके पर पहुंचे थे। वहीं मौके पर समाजजन भी पहुंचे थे।
4 लाख की आर्थिक सहायता और नौकरी के आश्वासन पर माने
चक्काजाम होने पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कार्यपालन यंत्री विश्वजीत झा और एचटी इंचार्ज पंकज मतकर मौके पर पहुंचे और परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को आउटसोर्स पर नौकरी देने का लिखित में आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए और अंतिम संस्कार के लिए शव यात्रा मुक्तिधाम के लिए रवाना हुई।
भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी शुभम सेन की मौत हो गई थी। यहां विद्युत विभाग के अधिकारी से समाज के लोगों ने चर्चा की। शुभम के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात विभाग की और से व 5 लाख रुपए की मदद ठेकेदार की और से देने की बात अधिकारियों ने की है। वहीं शाम को 50 हजार रुपए विभाग की और से परिजनों को दे दिए जाएंगे। मृतक के परिवार में कोई नहीं है पत्नी व चार साल का एक बच्चा है पत्नी गर्भवती है उसकी नौकरी के लिए भी चर्चा की गई है। विभागीय अधिकारी देरी से आए इसलिए समाजजनों में आक्रोश था उन्होनें चक्काजाम कर दिया था।