क्या है पूरा मामला
भैरूंदा के ग्राम भादाकुई का युवक मृतक नर्मदा पिता देवलाल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम भादाकुई का रहना बाला था, जो कि पिछले चार साल से विनायक वेयर हाउस लाडकुई में चौकीदारी का काम करता था। 17मार्च को युवक की लाश वेयर हाउस के क्वार्टर में फसी पर झूलती हुई मिली। जिसकी सुचना आस पास के लोगों द्वारा भैरूंदा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की डेड बॉडी को उतार भैरूंदा के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लाडकुई में बने विनायक वेयर हाउस में युवक की मौत पर सामाजिक लोगों ने हत्या की आशंका जताई और कहा युवक मौत नहीं हुई बल्कि हत्या हुई है। जिस कमरे मे युवक की लाश फासी के फंदे पर झूलती हुई मिली। उस कमरे के गेट की कुंडी बहार से लगी हुई थी। जिससे समाज के लोगों को आशंका है, कि युवक की मौत नही हुई बल्कि हत्या की गई हो। इस लिए समाज के सभी लोगों ने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज 16मार्च से 17मार्च तक की निष्पक्ष जांच करने के लिए एसडीओपी दीपक कपूर को आवेदन दिया गया है।
थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम जांच में जुटी
रविवार को थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी एवं लाडकुई चौकी प्रभारी सहित पुलिस लाडकुई के वेयर हाउस में घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस मौके पर थाना प्रभारी ने सीसीटीवी का डीवीआर हैंड ओवर की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी ने बताया कि लाडकुई के वेयर हाउस में चौकीदार की डेड बॉडी मिली थीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अधार पर ही स्पष्ट होंगा, अभी घटना स्थल की जांच जारी है।