पत्रकारों के हित के लिए पूरा राय परिवार हमेशा साथ रहेगा:विधायक सुदेश राय



सीहोर। सीहोर के पत्रकारिता के आधार स्तंभ और पितृ पुरुष स्व. अंबादत्त भारतीय की 75वीं जयंती पर स्व. अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को क्रिसेंट रिसोर्ट में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुदेश राय थे। विशेष अतिथि के रूप में सागर और उज्जैन के संभागायुक्त रहे आनंद कुमार शर्मा (सेवा निवृत आईएएस), पत्रकार राघवेंद्र सिंह चौहान तथा पत्रकार योगिराज योगेश थे। समारोह का शुभारंभ स्व. भारतीय एवं गणेशजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक सुदेश राय ने कहा कि बाबा भारतीय के शिष्यों द्वारा हर साल उनकी याद में जो कार्यक्रम किया जाता है यह अनुकरणीय है। हम चाहते हैं सभी पत्रकार एकजुट हों और निष्पक्ष पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि मैं और हमारा पूरा परिवार आप पत्रकार साथियों के साथ पहले भी था आज भी है आए आगे भी रहेगा। आप सभी अगर एकमत होकर सभी के लिए पत्रकार भवन निर्माण की मांग करेंगे तो मैं पूरा सहयोग दूंगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूज्य पिताजी सेठ स्व. गेंदालाल रायजी हमेशा समाज के सभी वर्गों का बिना किसी भेदभाव के हर संभव सहयोग करते थे। उनकी इसी परंपरा को हमारे बड़े भाई साहब जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय, अखलेश राय मैं स्वयं और छोटा भाई नीलेश निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। आपके सुख दुख में मैं हमेशा आपके साथ हूं।

अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया ने बताया कि सीहोर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष समाजसेवी राकेश राय, अखलेश राय और विधायक सुदेश राय के सहयोग से यह भव्य और दिव्य आयोजन संभव हुआ है।उन्होंने सभी अतिथि, सम्मानित होने वाले राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने वाले पत्रकार सुधीर सक्सेना, राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त करने वाले पत्रकार कैलाश गौर और जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त करने वाली पत्रकार डॉ. पुष्पा शर्मा सहित समस्त पत्रकार साथियों का स्वागत और आभार माना। उन्होंने बताया कि यह आयोजन जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश राय के सौजन्य से आयोजित किया गया है। आगे भी इसी तरह की गतिविधियां जारी रहेगी। सभी अतिथियों ने समारोह में पत्रकार डॉक्टर सुधीर सक्सेना को राष्ट्रीय स्तर के सम्मान, पत्रकार कैलाश गौर को राज्य स्तरीय सम्मान तथा महिला पत्रकार डॉक्टर पुष्पा वर्मा को स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल देकर जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया ।  अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने बाबा भारतीय की पत्रकारिता और उनके जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। आयोजन में आए पत्रकारों ने युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के गुर सिखाने के साथ ही बाबा भारतीय के जीवन और उनकी पत्रकारिता से प्रेरणा लेकर काम करने और सीखने की सलाह दी। आनंद कुमार शर्मा ने नियम, अनुशासन और प्रशानिक अनुभव से जुड़े अनेक रोचक किस्से सुनाए। राघवेंद्र सिंह चौहान ने पत्रकारिता, न्याय व्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र आई गिरावट पर अपनी चिंता जताई। योगिराज योगेश ने पत्रकारिता को चुनौती भरा कार्य निरूपित किया। 

आयोजन में केके सक्सेना, समाजसेवी ओम दीप, नागरिक बैंक के पूर्व महाप्रबंधक सतीश शर्मा, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता, पत्रकार विमल राय, क्रांति गर्ग मधुसूदनगढ़, एआर शेख मुंशी, आशीष गुप्ता, केजी बैरागी,बब्लू भाई कालालीपल, प्रदीप वशिष्ठ, कौशल दास बैरागी, प्रेम कुशवाह, रजनी राय,  रिक्की अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, केके शर्मा, खाम सिंह, भोपाल, धर्मराज देशराज, विनय भटेले, शरद शर्मा, प्रदीप चावड़ा, संतोष सिंह, हिमालय गोहिया, विमल जैन, सक्षम पालीवाल, वृन्दा विश्वकर्मा, डॉ. ब्रजेश जायसवाल, हरीश आर्य, सुरेश सोनी, सरल चौहान, चंद्रबागवां, चंदर मेवाड़ आदि सहित जिले से बड़ी संख्या में पत्रकारगण, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान ने किया और सभी उपस्थितजनों का आभार संतोष सिंह ने माना। अंत में स्नेह भोज के साथ सभी को बिदा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने