सीहोर। यह टूर्नामेंट खेल भावनाओं को बढ़ावा देने और युवा शक्ति के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं का यह बेहतरीन प्रयास है उक्त बात रविवार को विधायक कप सीहोर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पीजी कॉलेज भोपाल नाका स्थित मैदान पर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय ने क्रिकेट खिलाड़ियों क्रिकेट प्रेमियों और भाजपा नगर मंडल के कार्यकर्ताओं नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस विधायक कब क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में क्रिकेट टीम में हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रही है ऐतिहासिक प्रतियोगिता आयोजन के लिए खिलाड़ियों और दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है यह हमारे लिए प्रसन्नता और खुशी की बात है। क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी अखिलेश राय ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मैदान पर ही खिलाड़ियों के खेल में निखार आ सकता है क्रिकेट विश्व स्तरीय खेल है यह खेल रोमांचक और अनिश्चितताओं से भरा हुआ है प्रतियोगी टीमों को बधाई शुभकामनाएं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के द्वारा विधायक सुदेश राय और वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही है विजेता टीम को 51 हजार की नगद राशि और उसे विजेता टीम को₹21 हजार रुपए की राशि प्रधान की जाएगी। शहर सहित आस-पास के खिलाड़ियों को मंच देने के लिए भाजपा नगर मंडल सीहोर के तत्वाधान में विधायक कप टूर्नामेंट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शुभारंभ अवसर पर जितेन्द्र यादव, कमलेश कुशवाहा, महेन्द्र मेवाड़ा सहित अन्य क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी नागरिक सम्मिलित है।
युवा शक्ति के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है क्रिकेट जैसे खेल : विधायक सुदेश राय
byLakshya Today
-
0