बकाया वसूलने गए बिजली कंपनी के दल की हॉकी से पिटाई - तोड़ा हाथ, एफआईआर दर्ज

 


सीहोर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले में वसूली अभियान चलाया जा रहा है। बकाया वसूलने के लिए बिजली कंपनी द्वारा जहां गांवों की लाइट काटी जा रही है तो वहीं कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। बिजली कंपनी के इस अभियान से गांवों में आक्रोश भी पनप रहा है। इधर ग्राम भाऊखेड़ में बकाया वसूलने गए बिजली कंपनी दल पर हॉकी से हमला कर दिया। एक कर्मचारी के हाथ में फ्रेक्चर आया है। कर्मचारी द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। 

जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री हीरालाल लखोरे के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को ग्राम भाऊखेड़ी पहुंची थी। इस दौरान उपभोक्ता सुरेश कुमार भागीरथ का 15 हजार 311 रुपए बकाया होने पर उनका कनेक्शन काटा गया। इसी दौरान ग्रामीण रवि मालवीय ने बिजली कंपनी की टीम पर हॉकी से हमला कर दिया। रवि ने बिजली कंपनी की गाड़ी से धीरज मालवीय को खींचकर हॉकी स्टिक से 3-4 वार कर दिए, जिससे धीरज के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि हीरालाल को मामूली चोंट आई है। हीरालाल ने रवि के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने