सीहोर। सृष्टि का श्रृंगार है बेटी, घर घर का अलंकार है बेटी, ममता की अनुभूति है बेटी, स्वाभिमान की प्रतिभूति है बेटी, हर बाप की शहजादी है बेटी, पिता का अक्स व अभिमान है बेटी.... यह पक्तियां आष्टा टीआई गिरीश दुबे के लिए सटीक हैं। पिता के पुरस्कृत होने पर उनकी बेटी उन्नति इतनी खुश हुई कि उसने भगवान को धन्यवाद देने के लिए अपने हाथों से चिंतामन श्री गणेश की आकर्षक ड्राइंग बना दी।
दरअसल, जिले के पार्वती थाना अंतर्गत हुए एक मर्डर व डकैती के मामले में पुलिस ने चंद दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस खुलासे के बाद जहां सीहोर पुलिस की कार्यप्रणाली की काफी सराहना हुई तो वहीं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने भी 18 सदस्यीय इस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की थी। घोषणा अनुरूप आष्टा थाना टीआई गिरीश दुबे को 10 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया तो वहीं जबकि पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा को 5000, अजय जोझा 5000, कृष्ण मंडलोई जावर 5000, दिनेश यादव जावर 5000, अशोक श्रीवास्तव थाना पार्वती 2000, जगदीश मर्सकोले थाना पार्वती 2000, सुशील साल्वे सायबर सेल 2000, अंभूनाथ पाण्डेय थाना पार्वती 1000, जितेंद्र यादव थाना पार्वती 1000, रामबाबू वर्मा थाना पार्वती 1000, नितिन वर्मा थाना पार्वती 1000, शैलेंद्र चंद्रवंशी थाना पार्वती 1000, सचिन वर्मा थाना पार्वती 1000, राहुल वर्मा 1000, गोपाल 1000, रंजना पंवार 1000 व थाना पार्वती के राजेंद्र सोलंकी को1000 रुपए राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। पुरस्कृत होने के बाद जहां पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है तो वहीं उनके परिजन भी उत्साहित हैं। इसी खुशी का इजहार आष्टा थाना प्रभारी गिरीश दुबे की बेटी उन्नति द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक पेंटिंग बनाकर किया।
