सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के नेतृत्व में शहर में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, इसी का परिणाम है कि सीहोर नगर पालिका पूरे देश में 6वें, नगर पालिकाओं के मामले में दूसरें और मध्यप्रदेश में पहली रैंक हासिल करने में कामयाब हो सकी है। इस सफलता से पूरे शहरवासी उत्साहित है।
इस सफलता से शहर के शांतिविहार, शीतलविहारी, माधव विहार और कृष्णा नगर कालोनी के लोग भी खुश है, लेकिन इन चारों कालोनियों के बच्चों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर से विशेष इच्छा जताई है। कालोनी के बच्चे, ईशा, पायल, रौनक, विवान ने लक्ष्य टूडे के माध्यम से कहा कि प्रिंस अंकल, हमारी कालोनी की भी सडक़ बनवा दीजिए। स्कूल जाने में ड्रेस खराब हो जाती है।
भोपाल से आने वाली पहली सडक़
बता दें राजधानी भोपाल से सीहोर आने के दौरान नपा सीमा की यह पहली सडक़ है। इस सडक़ से चार कालोनियों सहित ग्राम थूनाखुर्द के ग्रामीणों का आवागमन होता है। सडक़ पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील है। गड्ढे की वजह से हादसों का डर बना रहता है। स्कूल जाने के दौरान बच्चों की स्कूली यूनीफार्म भी गंदी हो जाती है। इन चारों ही कालोनियों में करीब 500 घर हैं, जिनमें 2000 से अधिक आबादी निवासरत है। यदि सडक़ बनती है आवागमन सुलभ हो सकेगा।