नए कप्तान के नवाचार से अपराधों पर लगी लगाम

 


सीहोर। अफसरों के तबादले की एक परम्परा है। जिले में तबादला होकर अफसर आते हैं, काम करते हैं और तबादला होकर चले भी जाते हैं, लेकिन इन्हीं अफसरों में से कुछ ऐसे भी अफसर होते हैं, जिनके कार्यकाल को याद किया जाता है। कुछ महीने पहले जिले में आए पुलिस के नए कप्तान के नवाचार लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और वह सार्वजनिक भी हो रहे हैं। नए पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में आमद देने के साथ ही पुलिस अफसरों के साथ वर्चुअली बैठक की शुरुआत की। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक शुक्ला पुलिस अफसरों से जिले के पुलिस थानों की समीक्षा करते हैं और दिशा निर्देश भी देते हैं। यह वर्चुअली बैठक मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक भी हो रही है, जो आमलोगों को खूब पसंद आ रही है। एक दिन पहले सोमवार को ही पुलिस कप्तान दीपक शुक्ला ने पुलिस अफसरों के साथ वर्चुअली बैठक की।

सोमवार को को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी आसूचना संकलन में लगे अधिकारी/कर्मचारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गएए जिसमें आगामी त्यौहार होली एवं रंगपंचमी, ईद, रमजान पर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी ने अवैध गतिविधियों जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश, जुआं, सट्टा के अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान.प्रदान तथा जो भी सूचनायें प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने