टीम संडे का सुकून ने जेल में बंद कैदी भाईयों के साथ मनाई *सुकून की होली



सीहोर। जब एक तरफ पूरा भारत रंग पंचमी पर रंगा हुआ नजर आया, वहीं जेल में बंद कैदीयों के लिए यह कोई आम दिन जैसा ही लग रहा था, मगर टीम संडे का सुकून ने यहां भी त्यौहार को बैरंग नहीं होने दिया। टीम संडे के सुकून के सदस्य फुल -गुलाल लेकर जिला जेल पहुंचे और वहां धूमधाम से होली मनाई न सिर्फ फूल और गुलाल उड़ाया गया बल्कि कैदी भाईयों के साथ ढोल की थाप पर एवं होली के अद्भुत भजन एवं गानों पर खूब दिल खोलकर डांस किया।जेलर तिवारी जी मेडम ने टीम संडे के सुकून के इस प्रयास की सराहना की एवं टीम का भव्य स्वागत किया एवं स्वाल्पाहार कराया,, उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदी जो कमजोर हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी ऐसे 176 कैदियों को पिछले 2 साल के अंदर विशेष मुहिम के तहत रिहा किया गया है। टीम संडे के सुकून के सदस्यों ने कैदियों से बात की और कैदियों ने बताया कि उन्हें यहां सारी सुविधाएं मिल रही हैं और यहां एक सकारात्मक माहौल है। गौरतलब है की टीम संडे का सुकून हर समय कुछ अलग तरीके से सोचती है उसकी कोशिश रहती है कि होली का रंग हो या दिवाली की मिठाई हो उसे जगह तक पहुंचे जहां कोई भी पर्व किसी आम दिन की तरह ही लगता है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने