जीतू पटवारी बोले, यह दुश्मनी भारी पड़ेगी...

 


सीहोर। जिले में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में कांगे्रस मुखर है। अब तक जिले के कांग्रेस नेता विद्युत वितरण कंपनी की कार्रवाई को लेकर आवाज उठा रहे थे, लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विद्युत कंपनी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह दुश्मनी भारी पड़ेगी। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा कि सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी क्षेत्र के कई गांव की लाईट काट दी है। मप्र याद रखें, वह सरकार है न कि बिजली कंपनी की वसूली एजेंट। डॉ. मोहन यादव सरकार तानाशाही के तख्त पर बैठकर भूल गई हैं, इन्हीं किसानों के पैरों में गिरकर वोटों की भीख मांगी थी। यह दुश्मनी अब भारी पड़ेगी।  

आज आष्टा में प्रदर्शन

विद्युत वितरण कंपनी की कार्यवाही के विरोध में आज जिले के आष्टा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा विरोध जताया जाएगा। कांग्रेस द्वारा आज सुबह 11 बजे अनुविभागीय अधिकारी आष्टा कार्यालय के सामने गांवों की सामूहिक बिजली काटने जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने