कयास: विधायक सुदेश राय का मंत्री बनना तय...



सीहोर। आने वाला हिन्दू नववर्ष शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी राय परिवार और सीहोर विधायक सुदेश राय के लिए खुशियां लेकर आ रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले हिन्दू नववर्ष में मोहन सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार-परिवर्तन हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रीमंडल के इस विस्तार या परिवर्तन में सीहोर विधायक सुदेश राय को मंत्री बनाया जा सकता है। 

गौरतलब है कि सीहोर विधायक सुदेश राय सीहोर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार के विधायक हैं। सुदेश राय सबसे पहले 2013 में सीहोर विधानसभा से निर्दलीय के रूप में चुनाव जीते थे। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में अपनी आस्था जता दी थी। नतीजतन 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया था, यह चुनाव भी राय जीते थे। इसके बाद फिर 2023 में सुदेश राय बीजेपी प्रत्याशी बने और सीहोर विधानसभा में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है कि आने वाले दिनों में विधायक सुदेश राय को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि राजनीति के जानकारों का  यह भी कहना है कि उनकी इस सफलता को रोकने के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंदी भी सक्रिय हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने