सीहोर। इन दिनों जिले में कांग्रेस पूरी तरह से मुखर है। कांग्रेसी नेता एक भी मौका बीजेपी नेताओं को घेरने का नहीं छोड़ रहे हैं। अब बुदनी के कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि तपती दोपहरी में किसान सरकारी व्यवस्थाओं से दो चार होते रहे, चक्काजाम भी किया तो वहीं दूसरी और भाजपा होली मिलन समारोह में व्यस्त रही, जिसमें विधायक रमाकांत भार्गव भी शामिल रहे, लेकिन वह किसानों के बीच नहीं पहुंचे।
गौरतलब है कि गत दिनों बुदनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता रघुनाथ सिंह भाटी सहित अन्य वरिष्ठ नेता भैरूंदा में मौजूद रहे। इसी दौरान कृषि उपज मंडी भैरूंदा की व्यवस्थाओं से परेशान किसानों ने सडक़ पर उतरकर हंगामा किया एवं चक्काजाम भी कर दिया। इधर कांग्रेस का आरोप है कि किसानों की इस परेशानी के दौरान किसी भी नेता ने यहां पहुंचने की जहमत नहीं उठाई और न ही विधायक, जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं को यहां लाना उचित समझा। एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और चक्काजाम खत्म करवाया।
भाजपा को सबक सिखाएंगे...
बुधनी विधानसभा के कांग्रेस नेता एवं प्रदेश यूथ कांग्रेस के सहप्रभारी विक्रम मस्ताल शर्मा ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा की कथनी और करनी में अंतर बताते हुए कहा कि एक तरफ परेशान किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान है, उन्हें चक्काजाम करना पड़ रहा है, लेकिन भाजपा के नेता होली मिलन समारोह बनाने में व्यस्त रहे। उन्हें किसानों तक पहुंचने की फुर्सत नहीं मिली। यही किसान आने वाले समय में भाजपा को सबक सिखाएंगे।
देरी से मिली जानकारी
भाजपा भैरूंदा के मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा का कहना है कि किसानों द्वारा किए गए चक्काजाम की जानकारी देरी से मिली, इसके कारण मौके पर नहीं पहुंच सके। हमारी सरकार हमेशा से किसानों के साथ थी और आगे भी रहेगी। अन्नदाताओं की हर एक परेशानी को समाप्त करने का कार्य भाजपा ने ही किया है। इधर भाजपा भैरूंदा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरदम किसानों के साथ में है। किसानों का हर सुख-दुख भाजपा का सुख-दुख है। भाजपा के शासनकाल में किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं हैं तो वहीं किसानों को उनका पूरा सम्मान भी दिया जा रहा है।