सीहोर। सीहोर जिले का किसान बहुत इमानदार है। जैसे ही खेतों की खड़ी फसल कटेगी और मंडी या समर्थन मूल्य पर विक्रय के बाद किसान विद्युत कंपनी का पैसा जमा कर देगा। सीहोर के भाजपा नेता जिले ग्रामीण व किसानों की कटी बिजली को जुड़वाएं।
यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने वीडियो जारी कर कही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि मध्यप्रदेश की इस गूंगी बहरी भाजपा सरकार के राज में इतिहास में पहली बार सीहोर जिले के 300 से अधिक गांव आज अंधेरे में है। विद्युत वितरण कंपनी ने बकाया को लेकर उनकी बिजली काट दी है। यह बड़े ही शर्म का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार, प्रशासन और उनके जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसदों को सोचना चाहिए कि आखिरकार वह किस बात की सजा आम जनता-ग्रामीणों को दे रहे हैं। गेहूं का पैसा आने में कुछ वक्त है, जैसे ही गेहूं का पैसा आएगा यहां का किसान बड़ा ईमानदार है वह विद्युत मंडल का पैसा दे देगा। भाजपा के जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वह तुरंत ग्रामीणों की लाईट जुड़वाएं।