सीएम हेल्पलाइन पर पीडित किसान ने की शिकायत
सीहोर तहसील के ग्राम कचनारिया का मामला
सीहोर। विद्युत वितरण कंपनी के अफसर और कर्मचारी वसूली के नाम पर खुलेआम दादागिरी पर उतारु हैं, वह बिजली उपभोक्ताओं के साथ मनमाना बर्ताव कर रहे हैं। ऐसे में किसान परेशान है। वसूली के नाम पर बिजली कंपनी के अफसर ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के घुसकर सामान उठाकर ले जा रहे हैं। सीहोर तहसील के ग्राम कचनारिया में कंपनी के अफसरों की दादागिरी का ऐसा ही मामला सामने आया है जहां बिजली बिल जमा होने के बाद भी बिजलेंस टीम घर में जबरन घुसकर एक किसान की बाईक उठा ले गई। अब किसान दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।
जबकि पीडित किसान का कहना है कि उसका खेत और घेरलू बिल पूरा जमा है। किसान जब अपनी गाडी वापस लेने बिजली कार्यालय गया था उसे पहले तो गाडी लौटाने से साफ मना कर दिया और उसके साथ अभ्रदता भी की गई।
सीहोर तहसील के ग्राम कचनारिया के रहने वाले किसान शिभम गौर का आरोप है कि श्यामपुर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर अभिषेक दांगी अन्य कर्मचारियों के साथ उसके घर पर आए और जबरन उसकी बाईक उठा ले गए, इस दौरान वह घर नहीं थे, उनकी छोटी बहन से पंचनामे पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए।
किसान शिभम गौर ने बताया कि बिजली अफसरों का कहना है कि उनके चाचा शिवजी गौर का बिजली बिल बकाया है, इसलिए वह घर से गाडी उठाकर लाए हैं बिल जमा कर दो और गाडी ले जाओ। शिभम का कहना है कि उनके चाचा का अलग घर है, खेत भी अलग है। सब कुछ अलग है, दोंनो के बिजली कनेक्शन भी अलग है। यह सब जानकारी उन्होंने बिजली कंपनी के अफसरों को दे दी है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि उसके चाचा ने बिल जमा नहीं किया तो उसकी क्या गलती है। बताया कि वह बिजली कंपनी के बडे अफसरों के पास भी गए थे लेकिन उसकी बात कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। किसान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सीएम मोहन यादव ने न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध ने जूनियर इंजीनियर अभिषेक दांगी का कहना है कि मेरी शिभम से बात हो गई है, सेटलमेंट कर लेंगे।