सीहोर। सीवन नदी के सौंदर्यीकरण और इसके घाटों के निर्माण के लिए जन अभियान के रूप में सीवन का उद्धार किया जाएगा। इस अभियान में शहरवासियों के अलावा जनप्रतिनिधि, प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा समस्त कार्मचारियों के साथ जन सहयोग से काम करने योजना बनाई है। इसको लेकर बाइक रैली, अनेक समाजों और संगठनों के द्वारा बैठक के अलावा अब शनिवार को सीवन नदी समिति के द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरण कर जीवन दायनी नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए जागरूक किया जाएगा। रविवार की शाम को सीवन नदी समिति के द्वारा शाम चार बजे महिला घाट पर बैठक का आयोजन किया जाएगा।
सीवन के सौंदर्यीरण और गहरीकरण आदि के बारे में सीवन समिति के द्वारा पहल की गई है। उससे क्षेत्रवासियों में उत्साह है और पूरी तरह से जनभागीदारी से इसका उद्धार करने के लिए एकजुट है। रविवार को विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और कलेक्टर बालागुरु के आदि के मार्गदर्शन में जन अभियान की शुरूआत की जाएगी। वहीं नौ अपै्रल को अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा श्रमदान आदि करेंगे। इसी के साथ आगे के प्लान के बारे में भी चर्चा की जाएगी कि किस तरह से सीवन के लिए काम किया जाना है। इसमें जनभागीदारी किस तरह की होगी, इस पर भी बात होगी। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा, विधायक श्री राय और नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा हर संभव मदद की जा रही है।
शहर के खजांची लाइन में बैठक में सभी शहरवासियों ने तन, मन और धन से सीवन के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण आदि के लिए कदम-कदम पर सहयोग देने की बात कही है। अभी समिति सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। इसके बाद नदी के सौंदर्यीकरण और इसके विकास के लिए एक प्लान तैयार किया जाएगा और पूरे शहरवासियों के सहयोग के साथ इसको जन अभियान के रूप में जागरूक किया जाएगा।