मनोज के गुम होने से आहत सेन समाज, उत्साह से नहीं मनाएगी जयंती


सीहोर
। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सर्व सेन समाज द्वारा उनके आराध्य देव श्री सेन जी महाराज की 725 वीं जयंती दिनांक 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे सेन धर्मशाला गंज में मनाई जाना है। हालांकि इस वर्ष यह कार्यक्रम सादा और सामान्य रूप से मनाया जाएगा, क्योंकि सर्वसेन समाज का विशेष एवं कार्यकर्ता मनोज सेन 2 माह पूर्व गुम हो गए हैं।

जयंती को लेकर बैठक की अध्यक्षता तुलसीराम सेन काका एवं युवा अध्यक्ष कमोद सेन सहित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई। इस दौरान आराध्य देव सेन जी महाराज से प्रार्थना की गई कि स्वजातीय बन्धु मनोज सेन जहां कहीं भी हो पुनरू लौटने की सद्बुद्धि दे उन तक हमारी भावना एवं विचार पहुंचे। इन्हीं कारण से सेन जयंती सामान्य एवं साधारण समारोह के रूप में मनाने का निर्णय  लिया गया  है। सर्व सेन समाज के महामंत्री एलएस सेन ने सभी स्वजातीय बन्धुओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि  25 अप्रैल को सुबह 11 बजे सेन जी महाराज की आरती एवं प्रसाद वितरण होगाए जिसमें आप सभी सह परिवार सेन धर्मशाला में सादर आमंत्रित हैं। बैठक में धर्मेन्द्र सेन, एलएस सेन, ललिता प्रसाद सेन, विष्णु सेन, विश्वास बगवैया, संजय उमरे, राहुल सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने