सीहोर। यह राजनीति है ही ऐसी बला, कब कौन दोस्त हो जाए और कब कौन विरोधी। कुछ कहां नहीं जा सकता। जैसा कि एक दिन पहले रविवार को भाजपा के कद्दावर असरदार नेता जसपाल सिंह अरोरा के बयानों में देखने को मिला। दरअसल, बीजेपी नेता जसपाल सिंह अरोरा आगजनी से प्रभावित हुई फसल के पीडि़तों से मिलने के लिए ग्राम पाटन पहुंचे थे। पीडि़त किसानों से मुलाकात के बाद अरोरा ने प्रेस बयान जारी किए, जिसमें उन्होंने विधायक सुदेश राय का भी जिक्र किया। इस बयान के बाद राजनीति के जानकार यही कहते नजर आए कि वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के बयानों में पहली बार विधायक सुदेश राय के नाम भी जिक्र किया गया है।
पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकार किसान हितेशी सरकार है, आप निश्चिंत रहे आपको उचित मुआवजा मिलेगा ताकि आपके नुकसान की भरपाई हो सके। ग्राम पाटन के किसानों से मेरा से हृदय जुड़ाव रहा है, कोई भी चुनाव हो पाटन ग्रामवासी भाई-बहनों ने मेरा हमेशा साथ दिया है। दरअसल मैं सीहोर से बाहर था जैसे ही धार्मिक यात्रा से लोटा आपके बीच आया हूं। अरोरा खेतों पर पहुचें और देखा बहुत नुकसान हुआ है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का उचित मुआवजा हेतु आश्वासन दिया। श्री अरोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बहुत ही संवेदनशील है उनके द्वारा निश्चित रूप से सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक सुरेश राय भी मौके पर आए थे। सभी जनप्रतिनिधि पाटन ग्रामवासी किसान भाइयों के साथ हैं। आपके नुकसान की भरपाई निश्चित रूप से की जावेगी।