सिराड़ी में फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए की राशि डकार गए सरपंच और रोजगार सहायक

 



-पंचायत में नहीं हुए निर्माण कार्य, लेकिन निकाल लिए लाखों रुपए

-ग्रामीणों का आरोप, जिला पंचायत और जनपद पंचायत में शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, जिम्मेदार अधिकारियों ने साधी चुप्पी

-मोहन सरकार के सपनों पर पानी फेर रहे पंचायत के जिम्मेदार

सीहोर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांवों की सूरत बदलने का अनेक प्रयास कर रहे है, हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान, सीसी रोड जैसे अनेकों प्रयत्न कर रहे है, लेकिन सरपंच और रोजगार सहायक उनकी इस मेहनत पर भ्रष्टाचार कर कागजों में फर्जी काम दर्शा कर लाखों रुपए की राशि डकार गए ओर किसी को भनक तक नहीं लगी। 

ये आरोप सिराड़ी गांव के ग्रामीण लगा रहे है, जी हां उन्होंने जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीहोर को ज्ञापन सौंपकर फर्जी तरीके से खेल मैदान समेत अनेक निर्माण कार्यों की राशि निकालने वाले सरपंच और रोजगार सहायक पर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि आखिरकर जिम्मेदार अधिकारियों को किसका डर है, जो निर्माण कार्योंं की जांच नहीं कर रहे है, यदि जांच नहीं होगी तो पंचायत में भ्रष्टाचार दिन व दिन बढ़ता जाएगा और सरपंच और रोजगार सहायक मालामाल होते जाएंगे।


ऐसे किया फर्जीवाड़ा


 ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान योजना लागू की गई है। हालांकि, इस योजना का लाभ वास्तविकता में कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रह गया है। सिराड़ी ग्राम पंचायत में फर्जीवाड़ा कर सरपंच और रोजगार सहायक ने खेल मैदान के पैसे निकाल लिए, लेकिन हकीकत में खेल मैदान नहीं बनाया है। ग्राम पंचायत में नंदन फलों उद्यान के नाम से भी राशि निकाली गई है, जबकि ग्राम पचायत क्षेत्र में कोई भी नंदन फलों उद्यान नहीं है। इसमें पारिवारिक लोगों के नाम से राशि निकाली गई है। ग्राम पंचायत द्वारा नाला विस्तारीकरण का कार्य किया गया है जिसकी खाना पूर्ति कर राशि निकाली गई है किसी भी प्रकार का विस्तारीकरण कार्य नहीं किया गया है। जिसकी जाँच की जाना आवश्यक है। ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत क्षेत्र में सी.सी. रोड बनाये गये है जो कि घटिया किस्म के बनाये गये हैं। ग्राम पंचायत में निर्मल नीर योजना के अन्तर्गत राशि निकाली गई है, जिसमें कोई कार्य नहीं किया गया है।

कपिल धारा योजना के तहत सरंपच-रोजगार सहायक के पारिवारिक लोगों को लाभ दिलवाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पारिवारिक / सामाजिक लोगों को लाभ दिलवाया गया है. पात्र लोगों को लाभ नहीं दिलवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत में सार्वजनिक चबूतरे के नाम से राशि निकाली गई है, जबकि ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक चबूतरा निर्माण नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्ष में कई बी.पी.एल. के नाम जुड़वाये गये है जिनमें अपात्र लोगों को भी बी.पी.एल. का लाभ दिलवाया गया है। जबकि उनके पास 5 एकड़ से अधिक जमीन, मकान टै्रक्टर-ट्रॉली है। 


नाले की जगह पर बना रहे सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र


ग्रामीणों का आरोप है कि सिराड़ी में जो सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है वो नाले की जगह में बनाया जा रहा है। बारिश के दिनों में कई माह पानी भरा रहता है और तेज बारिश होगी तो सामुदायिक उपस्वास्थ्य केंद्र में भी पानी भर जाएगा, ग्रामीणों की मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूसरी जगह बनाया जाए। 


सरपंच-रोजगार सहायक पर हो सख्त कार्रवाई


सिराड़ी के प्रदीप मीना, रामनारायण, नर्बदाप्रसाद, ठाकुरप्रसाद, नंदकिशोर, कैलाश पाल, तोरण सिंह, जीतमल, रामफूल, मोतीलाल,  मनोज, राहुल, निखिल सहित सैकड़ों किसानों ने जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ सीहोर को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि ग्राम पंचायत सिराड़ी में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें एवं फर्जीवाड़ा कर खेल मैदान के नाम पर राशि निकालने वाले सरपंच और रोजगार सहायक पर सख्त कार्रवाई की जाए।


काम नहीं हुए निकाली राशि

काम रुपए कब निकाली राशि


खेल मैदान के नाम पर 21 हजार रुपए 20 जनवरी 2023


फल उद्यान  हेमराज पिता बापूलाल, 13 हजार रुपए 15 दिसंबर 2022


नंदन फलों उद्यान ज्ञान सिंह भगवान सिंह 26 हजार रुपए 15.7. 2024


नंदन फलों उद्यानरानी बाई लक्ष्मण सिंह 27 हजार रुपए 22.7. 2024 


नंदन फलों उद्यान सुंदर सिंह उमेश सिंह 26 हजार रुपए 13.12.2024


नाला विस्तारी करण 2 लाख  रुपए 20.3 . 2023


सार्वजनिक चबूतरा निर्माण रासलाखेड़ी 1 लाख 50 हजार


श्मशान घाट 1 लाख 50 हजार

सीसी सडक़ निर्माण 3 लाख रुपए -

पंचायत भवन बाउंड्रीवाल 2 लाख रुपए -  


इनका कहना है 


ग्राम पंचायत सिराड़ी के सरपंच रघुवीर का कहना है कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह निराधार है। गांव में खेल मैदान, नंदन फलों उद्यान का ग्रामीणों को लाभ मिला।  आधिकारी मौके पर आकर जांच कर ले हकीकत का पता चल जायेगा।


-मामले की जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी दोषी मिलता है तो उस पर कार्रवाई होगी।

नमिता बघेल, जनपद पंचायत सीहोर 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने