सीहोर। आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का एक कथित ऑडियो फिर वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में मारपीट तक की बात सुनाई दे रही है। हालांकि लक्ष्य टूडे इस कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि यह ऑडियो कमल सिंह चौहान के नाम की सोशल आईडी से वायरल हो रहा है।
विधायक की आवाज में: आपका मिस्डकॉल था, बताइए कौन बोल रहे हैं...
सामने से: सर आपका भतीजा या कोई परिवार वाला है, उन्होंने मुझे यह नंबर दिया कि इस पर कॉल करो।
विधायक की आवाज में: क्या हो गया।
सामने से: पता नहीं, क्या हो गया, बोल रहे थे कि तू ज्यादा होशियार बन रहा है।
विधायक की आवाज में: कहां रहते हो, मि_ूपुरा, कोई गलत पोस्ट तो नहीं डाली।
सामने से: सर रोड की डाली थी।
विधायक की आवाज में: रोड का डालोगे तो वापस कैंसिल करा दूंगा, ठीक है।
सामने से: जी सर।
विधायक की आवाज में: क्या जानते हो रोड के बारे में। दोनों रोड पास करवा दी है, गड़बड़ लिखी तो वही आकर तेरे को सही कर दूंगा।
सामने से: सर वह तो आप सही कह रहे हो, लेकिन क्या बारिश निकल जाएगी तब सडक़ बनेगी।
विधायक की आवाज में: क्या रोड पागड़ी है, अभी हमें कितने साल हुए विधायक बने।
विधायक की आवाज में: डिलीट करो, नहीं तो वहीं आकर मारुंगा।