पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने राजस्व मंत्री वर्मा पर किया कटाक्ष...


सीहोर।
 जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बडिय़ाखेड़ी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। जबकि अन्य अतिथि में प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पालक मंत्री कृष्णा गौर सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने करोड़ों रुपए के औद्योगिक निवेश का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के संबोधन के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा से पूछा यह कितने का निवेश है, जिस पर वह सही जवाब नहीं दे सके। इसे लेकर राजनीति गर्मा गई और विपक्षी नेता हावी नेता हो गए। इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी नेता सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर इसी मंत्री वर्मा पर कटाक्ष कर रहे हैं। 
इधर कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता व इछावर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने भी आयोजन को लेकर क्षेत्रीय विधायक व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा पर कटाक्ष किया है। पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री और इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक करण सिंह वर्मा जी को यह तक नहीं मालूम कि उनके अपने क्षेत्र में कितने करोड़ का विकास कार्य हो रहा है, तो ऐसे मंत्री से जनता को क्या उम्मीद रखनी चाहिए. 
जब जनप्रतिनिधि ही अंधेरे में हों तो जनता के हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। सवाल यह है कि मंत्री जी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं या वाकई उन्हें कुछ पता नहीं इसे शासन नहीं कहा जा सकता, यह तो एक खुला मजाक है जनता के साथ। जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से हो रहे विकास का हिसाब खुद मंत्री को नहीं, तो फिर कौन जवाबदेह है। उन्होंने लिखा... ये सरकार नहीं, एक सर्कस है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने