विधायक ने किया शौचालय का लाोकापर्ण

नगर सहित आष्टा अंचल में विकास का क्रम निरंतर जारी है - विधायक गोपालसिंह इंजीनियर परिषद के सहयोग से नगर के धार्मिक स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जाएगा - रायसिंह मेवाड़ा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खेड़ापति मंदिर परिसर में नपा ने बनवाया सुलभ शौचालय आष्टा। नगरपालिका द्वारा कमल खेड़ापति तालाब स्थित प्राचीन खेड़ापति मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से व्यवस्थित सुलभ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया है, जिसका विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य, नपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी चैरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर के विशेष आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगभग 13 लाख 64 हजार रूपये की लागत से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त सुलभ सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चार के साथ शनि मंदिर पुजारी मनीष गिरी द्वारा कराया गया। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि विकास का क्रम निरंतर जारी है जहां तहसील अंचल में आए दिन भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास का क्रम अनवरत रूप से जारी है, इसी प्रकार भाजपा की नगर सरकार द्वारा भी नगर में विकास कार्य निरंतर कराए जा रहे है। आगे भी इसी प्रकार विकास कार्यो का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि खेड़ापति का दरबार अतिप्राचीन धार्मिक स्थल है। खेड़ापति सरकार से संपूर्ण नगरवासियों की आस्था हृदय से जुड़ी हुई है, प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आवागमन बड़ी संख्या में यहां बना रहता है। सुलभ शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव होने से श्रद्धालुओं परेशानी होती थी, अब परिषद के सहयोग से यह परेशानी सार्वजनिक शौचालय के बनने से पूरी तरह से दूर हुई है। श्री मेवाड़ा ने कहा कि भाजपा की नगर सरकार का हमेशा से ही धार्मिक स्थलों के आसपास मूलभूत सुविधाएं जुटाने का प्रयास रहा है और हमेशा धार्मिक स्थलों को सुसज्जित व सुविधापूर्ण बनाया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुलभ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण 13 लाख 64 हजार रूपये की लागत से हुआ है, जिसमें गार्ड के लिए एक रूम है, वहीं महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए पृथक-पृथक कम्पार्टमेंट बनाकर शौचालयों का निर्माण किया गया है। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए भी पृथक से शौचालय निर्मित है। लोकार्पण के दौरान पार्षदगण रवि शर्मा, मेहमूद अंसारी, तारा कटारिया, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर रूपेश राठौर, विशाल चैरसिया, सहायक यंत्री आकाश गोयतर, उपयंत्री अनिल धुर्वे, मनीष श्रीवास्तव, कमरूद्दीन खां, गबू सोनी, पुजारी महेश गिरी, सुभाष सिसौदिया, मां सुसवानी के काॅन्ट्रेक्टर आदर्श सुराना सहित नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने