जल गंगा संवर्धन अभियान की गतिविधियों में सुनिश्चित करें अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी - कलेक्टर


 

पेयजल संकट ग्रस्त गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

संबंधित अधिकारी उपार्जन केंद्रों का भ्रमण


सुनिश्चित करें सभी व्यवस्थाएं - कलेक्टर

 


सीहोर। कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सीएम हेल्पलाइनसमय सीमा वाले विभागीय पत्रों और शासकीय गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों और निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण और त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अपनी उच्च रैंक बनाए रखें।

 

         कलेक्टर श्री बालागुरू के ने टीएल बैठक में निर्देश दिए कि नेशनल हाईवे तथा रेलवे सहित विभिन्न परियोजना के भू-अर्जन और मुआवजा वितरण का कार्य तेजी से करेंताकि परियोजनाओं का काम जल्द शुरू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वनग्रामों के राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वनाधिकार पट्टे धारकों के फौती नामांतरण की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य अधिकारी को राशन का नियमित उठाव तथा शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री बालागुरू के ने निर्देश दिए जिन गौशालाओं में अतिक्रमण है उनके अतिक्रमण हटाए जाएं। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी सीएमओ तथा जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के जल्द से जल्द शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंहसंयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूतश्री नितिन टालेश्री आनंद सिंह राजावतएसडीएम श्री जमील खानश्री तन्मय वर्माडिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाह सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

 

जलं गंगा संवर्धन अभियान का हो प्रभावी क्रियान्वयन

 

      कलेक्टर श्री बालागुरू के ने बैठक में सभी नोडल विभाग के अधिकारियों को निर्देश कि जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। जिले में शासन के निर्देश अभियान की सभी गतिविधियां संचालित की जाएं तथा इन गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता का अभियान हैसभी विभाग यह प्रयास करें कि इस अभियान की सभी गतिविधियों में अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

 

पेयजल संकट ग्रस्त गांवों में वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश

 

      कलेक्टर श्री बालागुरू के ने सभी संबंधित अधिकरियों को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पेयजल संकट की सूचना प्राप्त हो वहां तत्काल वै‍कल्पिक व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार पेयजल का परिवहन किया जाए तथा निजी बोर भी अधिकृत किए जाएं। उन्होंने कहा कि अमाजन को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

 

उपार्जन केंद्रों पर सुनिश्चित करें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं

 

      कलेक्टर श्री बालागुरू के ने निर्देश दिए कि जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने के उपयुक्त स्थलपेयजलछायापंखा आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि विक्रय के लिए उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई न हो। यदि कोई कठिनाई या समस्या आये तो उसका तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि  किसानों से शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार एफएक्यू गेंहू का ही  उपार्जन किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से बुक किए गये स्लॉट की तिथि पर ही उपज की खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी सभी उपार्जन केंद्रों का  नियमित भ्रमण करें।

 

रोजगार-स्वरोजगार की प्रगति की समीक्षा

    

     बैठक में कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने सभी रोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक हितग्राहियों के रोजगार-स्वरोजगार के लक्ष्य से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंक को प्रेषित किए जाएं ताकि प्रकरणों में कमियों के कारण कुछ प्रकरण निरस्त भी किए जाएं तो बैंकों के पास लक्ष्य से अधिक प्रकरण स्वीकृति एवं वितरण के लिए उपलब्ध रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकवार योजनावार निरंतर समीक्षा की जाए ताकि वितरण में आ रहे अवरोध को दूर कर ऋण वितरित कराया जा सके।

 

     बैठक में जानकारी दी गई कि एनआरएलएम द्वारा 2733 स्व-सहायता समूहों को 7527.38 लाख रुपये की राशि का बैंक लिंकेज कराया गया। जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्वरोजगार योजनासमूह ऋण योजनासमूह बैंक लिंकेज तथा पीएम स्वनिधी के 17,659 प्रकरणों में  3072.54 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 90 प्रकरणों में 625.34 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना तथा टंट्यामामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत 102  हितग्राहियों को 101.29 लाख रुपये राशि वितरित की गई। इसी प्रकार जिला व्यापार उद्योग केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 248 हितग्राहियों को 1275.14 लाख रुपये की ऋण राशि स्वीकृत की गई।  इसी प्रकार जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संत रविदास स्वरोजगार योजनाडॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्रीबाई फूले स्व सहायता समूह योजना के तहत 100 हितग्राहियों को 354.04 लाख रूपये की राशि वितरित की गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने