_जलसंकट को लेकर खाली बर्तन बजाकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सीहोर। जिले के ग्राम कुलांस कला, सिकंदरगंज और बिलकिसगंज में ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे हैं।
दो-दो किलोमीटर दूर से ग्रामीण पानी लाने को मजबूर है। इस बात की शिकायत क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रतिनिधि पप्पू पटेल ने मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव और पीए ई मंत्री को विगत एक माह पूर्व आवेदन देकर मांग की थी कि ग्राम सिकंदरगंज बिलकिसगंज कुलांस कला में जल संकट को देखते हुए तीन नल कूप खनन कराए जाएं।
लेकिन आज दिनांक तक पी एच ई विभाग ने कोई नल कूप खनन नहीं किया।
जबकि इस संबंध में पीएच ई मंत्री भोपाल द्वारा एवं मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव पीएच विभाग द्वारा शीघ्र ही नलकूप खनन करने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
लेकिन विभाग के अधिकारी इन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है। मजबूर दुखी परेशान होकर मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट गया। उन्होंने भीषण गर्मी में दूर बसे श्मशान घाट वाले सूखे ट्यूबवेल पर पहुंचकर खाली बर्तन और पानी के कुप्पे बजाकर जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीण जनता एवं महिलाओं ने मिलकर सरकार से जल संकट दूर करने गांव में नलकूप खनन करने की मांग की गई।