मर्सकोले दंपत्ति को मिला संविधान गौरव सम्मान


 

देवरीकलां। मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मध्यप्रदेश, माननीय नरेंद्र सिंह शिवाजी पटेल ने मर्सकोले दंपत्ति को "संविधान गौरव सम्मान-2025" से सम्मानित किया है। इस सम्मान के प्राप्तकर्ता घनश्याम सिंह मर्सकोले, निरीक्षक लोकायुक्त भोपाल, और डॉ. अंजना सिंह मर्सकोले, नेत्र रोग विशेषज्ञ गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल हैं।


*सम्मान का कारण:*


मर्सकोले दंपत्ति को यह सम्मान जनजातीय समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नयन हेतु उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है। उनके कार्यों में शामिल हैं:


1. *निःशुल्क नेत्र शिविर*: ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित करना।

2. *नेत्रदान*: लोगों को नेत्रदान के महत्व के बारे में जागरूक करना।

3. *स्वास्थ्य जागरूकता*: लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना।

4. *नशामुक्ति*: नशामुक्ति के लिए काम करना।

5. *खेलकूद और पर्यावरण संरक्षण*: खेलकूद और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना।


*सम्मान का महत्व:*


यह सम्मान मर्सकोले दंपत्ति के समाज के प्रति समर्पण और सेवा भाव को दर्शाता है। उनके कार्यों से समाज को बहुत लाभ हुआ है और यह सम्मान उनके प्रयासों को और भी प्रोत्साहित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने