जल गंगा संवर्धन अभियान: सीवन को जीवन देने पंडित प्रदिप मिश्रा के साथ जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों ने उठाए गेती फावड़े




सीहोर।  सीवन उत्‍थान समिति के आवाहन पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राविधायक श्री सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं  नागरिकों ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सीवन नदी में श्रमदान किया। इस अवसर पर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि समिति द्वारा सीवन नदी को साफ करने एवं गहरीकरण के लिए जो पहल की जा रही हैयह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सीवन नदी का जीर्णोद्धार केवल समिति या किसी एकमात्र व्यक्ति का कार्य नही हैबल्कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम सभी मिलकर हमारे शहर की जीवनरेखा सीवन नदी को साफ-सुथरा बनाएं। उन्होंने कहा कि जब  सीवन नदी में साल भर पानी रहेगा तो पहले की तरह सीवन नदी की घाटों  पर पूजन अर्चना तथा धार्मिक गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगे। सीवन नदी का जीर्णोद्धार कुछ सप्ताह या कुछ महीनों में नही हो सकता बल्कि हमें निरंतर मिलकर कार्य करना होगा। विधायक सुदेश राय ने नागरिकों से आवाहन करते हुए कहा कि यह अभियान हम सभी का अभियान हैहमारे जिले की सीवन नदी के जीर्णोद्धार में हम सभी सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास है कि हमारी सीवन नदी में सालभर जल बना रहे तथा बोटिगं सहित अन्य गतिविधियां भी संचालित होती रहें। नर्मदा एवं पार्वती के संगम से सीवन नदी में जल्द ही नर्मदा का जल लाने की योजना है। उन्होंने सीवन नदी के जीर्णोद्धार के लिए राय परिवार की ओर से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री मोहित राम पाठक, श्रीमती अरूणा रायश्री सुदीप प्रजापति, श्री गगन नामदेव सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, जन अभियान परिषद के सदस्य एवं नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने