भामशाह अखिलेश के जन्मदिन पर राय परिवार की शहर को बड़ी सौगात

सीहोर। विधायक सुदेश राय के बड़े भाई समाजसेवी (भामाशाह) अखिलेश राय का आज जन्मदिन है। यूं तो श्री राय के जन्मदिन की शुरुआत शहर में बीते 15 दिन पहले से हो गई थी। शहर की तमाम सडक़ें बैनर पोस्टरों से सजाई गई तो वहीं जन्मदिन मनाए जाने का सिलसिला भी जारी है। इधर आज भामाशाह अखिलेश राय के जन्मदिन के मौके पर राय परिवार ने शहर को बड़ी सौगात दी है। 

विधायक सुदेश राय और अरुणा राय ने गुरुवार को कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा के साथ जीवनदायिनी सीवन नदी में श्रमदान किया। इस दौरान विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में पुराने जलस्रोतों को बचाने और नए जल स्रोत बनाने के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है विधानसभा क्षेत्र सीहोर में भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं तालाबों का उद्धार किया जा रहा है पुराने कुएं और बावड़ी को संरक्षित किया जा रहा है। पानी बचाने का संदेश दिया जा रहा है। शहर की प्राण दाहिनी सीवन नदी के लिए भी 25 करोड रुपए की योजना हमारे द्वारा तैयार की गई है। 

सीवन नदी को साफ. सुथरा रखने और इसे गहरा करने के लिए नगर पालिका और प्रशासन सीवन उद्धार समिति, जनप्रतिनिधियों शहरवासियों के द्वारा  विशेष अभियान शुरू किया गया है। पूर्व घोषणा के मुताबिक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीवन नदी के उद्धार के लिए श्रमदान कर जीवन देने वाली सीवन को बचाने का संदेश दिया। बताया जा रहा है कि सीवन नदी के उद्धार के लिए राय परिवार द्वारा 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की है। इसके अलावा भी अन्य समाजसेवियों ने सीवन उद्धार के लिए राशि प्रदान की। 


इन्होंने दी राशि

सीवन उद्धार समिति के डॉ. गगन नामदेव ने बताया कि सीवन उद्धार के लिए आज पंडित प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में करीब 15 लाख रुपए सीवन उद्धार समिति के लिए जुटाए गए हैं। इनमें राय परिवार द्वारा 10 लाख रुपए, विवेक रूठिया परिवार द्वारा 2.51 लाख रुपए, डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा 2 लाख रुपए, भोजपुरी समाज द्वारा 1 लाख रुपए दिए जाने की सहमति दी। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने