जनप्रतिनिधियों से ज्यादा अफसरों पर विश्वास!


सीहोर।
तीन संसदीय क्षेत्र (विदिशा, भोपाल और देवास) में समाहित सीहोर जिले में चार विधानसभा क्षेत्र जिनमें (बुदनी, सीहोर, आष्टा व इछावर) शामिल हैं। 9 निकाय अध्यक्ष सहित 100 से अधिक पार्षद, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित जिपं व जनपद सदस्य हैं। बावजूद जिले में समस्याओं का अंबार है। 

जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित होने वाली आवेदकों की लंबी कतार तो कुछ यही बयां करती है। एक दिन पहले मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में जिले के दूरदराज अंचलों से आए लगभग 107 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने सभी आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित कार्यालय प्रमुखों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में इस लंबी कतार को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता कि जिले की जनता को जनप्रतिनिधियों से ज्यादा अफसरों पर विश्वास है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने