सीहोर। संसद में पास हुए व लागू हुए वक्फ बिल के बाद से देश भर में मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आज इसी कड़ी में देश भर सहित जिले में भी मुस्लिमजन 15 मिनट के लिए अपने घर-दुकानों की लाईट बंद रखकर विरोध जताएंगे।
अशफाक खान ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा देश भर में मुस्लिम समाज ने अपील की है कि 15 मिनट बिजली बंद कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताएंगे। इसी कड़ी में आज रात 9 बजे से 9.15 बजे तक अपने घर, दुकान, ऑफिस की लाईट बंद कर शांतिपूर्ण विरोध जताया जाएगा।