मटका कुल्फी खाने से करीब 40 बच्चे बीमार, आरोपी कल्लू गिरफ्तार


सीहोर।
जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेड़ी में मटका कुल्फी खाने से करीब 40 बच्चे  बीमार हो गए। बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे, बीमार बच्चों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। फिलहाल सभी बच्चों को इलाज जारी, हालत सामान्य है।

जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम भाऊखेड़ी में मुंडन कार्यक्रम था, जहां मटका कुल्फी खाने के बाद करीब 40 बच्चों की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिन्हें जावर और आष्टा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, मटका कुल्फी खाने के बाद अचानक तबियत बिगडऩे लगी जिन्हें भर्ती कराया गया है। बच्चों की हालत समान्य है। डाक्टरों ने पुलिस को भी सूचना दी है। जावर थाना प्रभारी के अनुसार मटका कुल्फी बेचने वाले अफजल उर्फ कल्लू को हिरासत में ले लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने