अनेकों जगह हुआ चल समारोह का भव्य स्वागत
सीहोर । श्री दामोदर तरुण फैन्स क्लब दर्जी समाज सीहोर के तत्वाधान में श्री श्री 1008 गुरु टेकचन्द जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम एवं भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया भव्य चल समारोह सोमवार को शाम 6 बजे जगदीश मंदिर चौराहा सब्जी मंडी से प्रारंभ हुआ इसके बाद आरती एवं प्रसादी वितरण रात 9 बजे सुंदर गार्डन पटेल मार्केट सुगर फैक्ट्री चौराहा सीहोर पर आयोजित किया गया जानकारी देते हुए श्री दामोदर तरुण फैन्स क्लब अध्यक्ष प्रभात माहेश्वरी एवं चल समारोह अध्यक्ष शिवम पड़िहार ने बताया कि श्री दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के आराध्य गुरु श्री श्री 1008 गुरु टेकचंद जी महाराज का 277 वां जन्मोत्सव है इसी उपलक्ष्य में जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया एवं विशाल चल समारोह निकाला गया कार्यक्रम को लेकर समाज के सभी लोगो ने तैयारी की थी ।आगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी समाज जन शामिल रहे इसके साथ ही शहर के जनप्रतिनिधि भी चल समारोह में शामिल रहे चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से निकाला गया जिसका अनेक समाज एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत भी किया गया । सफल आयोजन को लेकर दामोदर फैन्स क्लब के अध्यक्ष प्रभात महेश्वरी एवं चल समारोह अध्यक्ष शिवम पड़िहार ने सभी का आभार व्यक्त किया है ।
Tags
चल समारोह