दी ऑक्सफोर्ड हा.से. स्कूल का हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम रहा अव्वल



सीहोर। स्थानीय विद्यालय दि आक्सफोर्ड हा.से. स्कूल सीहोर के सीबीएसई कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्‍वल रहा।

90% अंक प्राप्त कर शालिनी तिवारी ने प्रथम85% अंक प्राप्त कर संस्‍कार त्‍यागी ने द्वितीय और 84.2% अंक प्राप्त कर अमरोही राठौर तृतीय स्थान पर रही।

विद्यालय प्राचार्य डॉ. बीना जे. कुरियन ने बच्चों को उनके अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर बधाई दी और बताया कि सीबीएसई के तीसरे बैच ने इस वर्ष परीक्षा में सर्वोच्च सफलता प्राप्त की। यह परिणाम केवल अंकों का नहीपरंतु हमारे छात्रों के संकल्‍प और ईश्‍वर के आशीर्वाद का प्रतीक है।

विद्यार्थियों की उक्त उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष एड. जॉली कुरियनप्राचार्या डॉ. बीना जे कुरियन तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने