सेना के अपमान से गुस्साए कांग्रेसियों ने एक साथ तीन भाजपा नेताओं के फूंके पुतले




सीहोर। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी अपने बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने तीनों नेताओं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादित बयानों के कारण गर्मा गई है।मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विजय शाह के बाद जगदीश देवड़ा ओर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की सेना के प्रति अनर्गल बयानबाजी से नाराज जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को लिसा टाकीज चौराहे पर जोरदार नारेबाजी के बीच विजय शाह और जगदीश देवड़ा ओर मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते
का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने जमकर नारे लगाते हुए कहा कि भारतीय सेना का ये अपमान नहीं रहेगा हिंदुस्तान, होश में आओ होश में आओ, नरेंद्र मोदी होश में आओ, आदि नारे शामिल थे।
प्रधानमंत्री मोदी को भी किया कटघरे में खड़ा

इस अवसर पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी को भी कटघरे में खड़ा कर कहा कि आपकी चुप्पी ही इन नेताओं को बेलगाम बना रही है। कभी सेना के जांबाजों का अपमान होता है, तो कभी शब्दों से आतंकवादियों का सम्मान। यह आपकी कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है। कांग्रेसियों की मांग थी इन मंत्रियों को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। चेतावनी देते हुए काँग्रेस ने कहा कि जब तक ये मंत्री अपने पद से इस्तीफा नही देते तब तक कांग्रेस सड़को पर आंदोलन करती रहेगी।

भाजपा के पूरे के पूरे नेता सत्ता के नशे में  मदमस्त

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि भारतीय सेना हमारे हिंदुस्तान के शौर्य का प्रतीक है। विजय शाह हमारी सेवा के अधिकारियों का अपमान करते हैं, उसके दो दिन बाद पूरी की पूरी सेना का अपमान भाजपा के मंत्री जगदीश देवड़ा करते हैं। भाजपा के मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते उससे भी ऊपर निकलकर आतंकवाद को हमारा और अपना बताते हैं। श्री गुजराती ने कहा कि भाजपा के पूरे के पूरे नेता सत्ता के नशे में इतने मदमस्त हो गए हैं कि देश की जनता को छोड़ो, कांग्रेस को छोड़ो अब सेना के माथे आने लगे हैं। हिंदुस्तान, मध्यप्रदेश, सीहोर सेन का अपमान नहीं सहेगा। कांग्रेस पार्टी सड़कों पर जब तक प्रदर्शन करती रहेगी। जब तक इन मंत्रियों के इस्तीफे नहीं हो जाते।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने